Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

AGRA NEWS: राशन डीलर ने बांटा सड़ा गेहूं चावल, विरोध करने पर कहा लेना है तो लो,सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहे राशन डीलर

आगरा संवाददाता

आगरा । देश में फैली कोरोना संक्रमण महामारी चौपट व्यापार बढ़ती महंगाई से जनता पहले से ही जूझ रही है सरकार द्वारा जन कल्याण समाज के लिए बनाई गई जन कल्याण योजनाओं को जनहित में पहुंचाने के लिए योगी सरकार रात दिन एक करे हुए हैं देश की जनता भूखी ना मरे इसलिए आम जनमानस को मुफ्त में राशन मुहैया कराया जा रहा है लेकिन धन के लालची राशन डीलर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं जिनके आए ना आए दिन कोई ना कोई कारनामे वीडियो योगी सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं शहीद नगर ताजगंज आगरा राजपुर चुंगी राशन डीलर की दुकान पर जबरदस्ती उपभोक्ताओं को सड़ा गेहूं देने के मामला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो शहीद नगर ताजगंज आगरा राजपुर चुंगी का बताया जहां राशन डीलर की दुकान पर जबरदस्ती उपभोक्ताओं को सड़ा गेहूं उपभोक्ता राशन को दिखा रहे कई उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत कुछ अधिकारियों से कहने की बात की है उपभोक्ताओं ने राशन डीलर द्वारा दिया जा रहा सड़ा गेहूं राशन कार्ड धारक राशन को अपने राशन को वोरी से निकाल कर दिखा रहे हैं वही एक महिला कह रही है कि हम तो किराए पर रहते हैं हम क्या इस सड़े गले गेहूं को खिला कर अपने बच्चों को बीमार करेंगे। वायरल वीडियो की पड़ताल की तो पता चला यह वीडियो राशन उपभोक्ता ताजगंज निवासी महिला ने बनाया पीड़िता महिला ने बताया कि शहीद नगर स्थित राशन डीलर ऋषिकेश गुप्ता की दुकान है। वहां गए तो गेहूं में सड़ा गेहूं भी मिला हुआ था। ऐसा गेहूं लेने से मना किया तो डीलर व कर्मचारियों ने कहा की लेना है तो लो, जैसा आएगा वैसा ही वितरण करूंगा। मेरा वीडियो बना लो और मेरे दूसरे और भी साथी है उनका भी बना लो ऐसा ही राशन मिलेगा करना हो तो कर लो तुम्हें ऐसा ही राशन मिलेगा
उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों को मिलावट सड़ा गला गेहूं चावल दिया गया है। बुजुर्ग लोगों के अगूंठे के निशान नहीं आने पर दुबारा निशान लेने की कोशिश नहीं की जाती। उन्हें दूसरे दिन आने को कहा जाता है। दूसरे दिन दुकान बंद मिलती है या फिर गेहूं खत्म होने की बात कह कर लौटा दिया जाता है। उपभोक्ताओं ने खराब राशन देने की बात की तो वह आग बबूला हो गया दबी जुबान से कार्ड धारकों का यह भी कहना है, लगता है कि गोदामों में खराब हो चुके गेहूं को राशन डीलरों को सप्लाई कर राशन धारकों में बांटा जा रहा है। यह सिलसिला काफी समय से चल रहा है और गोदामों में सड़ा हुआ गेहूं पहुंच रहा है। राशन कार्ड धारकों ने हंगामा कर दिया. लोगों ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। कार्ड धारकों ने गेहूं चावल लेने से किया इनकार। खराब गेहूं बांटने के लिए आया इसमें अधिकतर गेहूं खराब निकल रहा है। गेहूं में गांठ बनी है फफूंदी लगी है कार्ड धारकों ने लेने से मना कर दिया. तो कोई सड़ा गला आसन राशन ही ले गए इस राशन को धोकर ही अपना पेट भर लेंगे लॉकडाउन में व्यापार चौपट है आमदनी भी नहीं हो रही है भूख तो मिटा ही है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स