Agra News: दुष्कर्म पीड़िता एवं पति ने सोशल मीडिया पर वीडियो किया वायरल घर में कैद का आरोप लगाते हुए दी आत्महत्या की धमकी

संवाददाता सुशील चन्द्रा
पिनाहट। ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के एक गांव की महिला पिछले सप्ताह बाजार से पैदल घर लौटते समय गांव के ही पूर्व प्रधान एवं वर्तमान प्रधान पति सहित तीन अन्य लोगों ने गाड़ी से घर छोड़ने के बहाने महिला को गाड़ी में बैठा कर गांव के पास एकांत स्थान पर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था।
पीड़ित महिला के आरोप के बाद उसके पति की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म सहित एससी एसटी की धाराओं में मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल कराकर कार्रवाई शुरू कर दी थी। पिनाहट पुलिस सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पूरे प्रकरण की बारीकी से छानबीन कर रही है। पीड़िता के परिवार को सुरक्षा की दृष्टि से उसके घर पर पुलिस तैनात की गई है। वहीं मंगलवार को पीड़िता एवं उसके पति ने सोशल मीडिया पर बच्चों के साथ एक वीडियो वायरल कर दिया जिसमें पीड़िता महिला और उसके पति का आरोप है कि उन्हें पुलिस द्वारा घर में ही कैद कर दिया गया है।
जिससे वह परेशान है पीड़िता का कहना है कि वह बीमार भी है जिससे वह दवा लेने तक नहीं जा पा रही जबकि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी नहीं कर रही है। वायरल वीडियो में पीडिता और उसके पति ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रशासनिक अधिकारियों सहित अन्य लोगों से मदद की गुहार लगाई। घर से बाहर नहीं निकलने देने पर पीड़िता और उसके पति ने बच्चों सहित वायरल वीडियो में आत्महत्या की धमकी दी।
फोन के माध्यम से ऑडियो भेज कर क्षेत्रीय कांग्रेस नेत्री को पीड़िता और उसके पति ने मदद की गुहार लगाई साथ ही वीडियो भेजे और उसमें उन्होंने जल्द से जल्द मदद की गुहार लगाई जिस पर क्षेत्रीय काग्रेस नेता मनोज दीक्षित अन्य कांग्रेसी नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची और पीड़िता से मामले की जानकारी लेकर पुलिस को मामले से अवगत कराया। साथ ही पुलिस के साथ कांग्रेस नेत्री मनोज दीक्षित ने पीड़ित महिला को सीएचसी केंद्र पिनाहट में इलाज को भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा महिला को आगरा हायर सेंटर रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज जारी बताया गया है। कांग्रेस के मौजूद नेताओं ने आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वही पिनाहट पुलिस द्वारा इस पूरे प्रकरण की बारीकी से छानबीन की जा रही है। चुनावी रंजिश के चलते मामला संदिग्ध माना जा रहा है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता श्याम सुंदर उपाध्याय महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी, वीनस सैनवाल प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी, राघवेंद्र सिंह मीनू जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी आगरा ,रामसेवक वर्मा जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग आगरा, भीकाराम नगाइच फतेहाबाद, सानू खान जिला महासचिव, उमेश जोशी जिला सचिव, विष्णु दत्त शर्मा, बचन सिंह ब्लॉक अध्यक्ष पिनाहट, राम सिंह राजावत, सतीश कुमार , मीडिया प्रभारी, पूजा राम, वीरेंद्र पाठक नगर अध्यक्ष पिनाहट आदि मौजूद रहे।