Agra News: रानी पक्षालिका सिंह ने लगातार दूसरी बार लहराया जीत का परचम

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
जीत के बाद भाजपाइयों ने ढोल नगाड़ों के साथ मनाया जश्न
बाह : गुरुवार को विधानसभा चुनाव के बहुप्रतीक्षित नतीजे घोषित कर दिए गए। बाह विधानसभा की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी रानी पक्षालिका सिंह (77961) ने सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा (53780) को 24181 वोटों से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की। वहीं बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नितिन वर्मा (50455) तीसरे स्थान पर रहे । भाजपा की प्रचंड जीत को लेकर आश्वस्त कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही मतगणना स्थल के पास डेरा डाल दिया था। बाह विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी की जीत की घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई देते हुए जश्न मनाना शरू कर दिया।
क्षेत्र में जगह जगह समर्थकों ने कार्यकर्ताओं के साथ ढोल नगाड़ों पर जश्न मनाते हुए मिठाई बांटी। पिनाहट के पूजा पब्लिक स्कूल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर आतिशबाजी कर जश्न मनाया। साथ ही पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह एवं भाजपा प्रत्याशी रानी पक्षालिका सिंह का फूल मालाओं से सम्मान किया।
भाजपा नेताओ में ब्लाक प्रमुख सत्यवीर सिंह,सौदान सिंह भदोरिया,मानवेन्द्र सिंह राठौर,रामबरन कुशवाह, अर्जुन सिंह भदौरिया,धर्मवीर भदोरिया, हृदय नारायण शर्मा,जिला पंचायत देवेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना लंबर, कन्हैयालाल तोमर,सतीश सिंह परिहार,लाल सिंह परिहार, प्रेम सिंह परिहार, राजीव सिंह राठौर,रणवीर सिंह भदोरिया,लालू भदौरिया, रविंद्र परिहार, राकेश भदोरिया आदि ने जश्न मनाया।
हर एक कार्यकर्ता की मेहनत का नतीजा है यह जीत
जीत की औपचारिक घोषणा होते ही मतगणना स्थल पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी।जीत के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए रानी पक्षालिका सिंह ने कहा कि यह जीत उनकी व्यक्तिगत नहीं है यह हर एक कार्यकर्ता और समर्थक की जीत है।
उन्होंने कहा कि एक बार फिर से प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है।जिस प्रकार जनता जनार्दन ने उन पर और पार्टी पर भरोसा जताया है वे उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी और क्षेत्र के विकास के लिए लोगों के बीच रहकर कार्य करती रहेंगी।
कांग्रेस प्रत्याशी सहित दर्जन भर की हुई जमानत जब्त
शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई मतगणना में विधायक बनने का ख्वाब देख रहे करीब दर्जन भर प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी वहीं पिछले दिनों में जिला पंचायत का चुनाव बुरी तरह हारकर राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस के टिकट पर विधायक बनने का सपना देखने वाली प्रत्याशी मनोज दीक्षित की न केवल जमानत जब्त हुई वरन वह नोटा से भी कम बोट ले पायीं।
प्रत्याशी जिनकी जमानत जब्त हुईं
प्रत्याशी मिले बोट
1: मनोज दीक्षित 1218
2: नीरज कुमार करौरिया 956
3: सत्येंद्र बघेल 119
4: सर्वेश कुमार 166
5: अशोक कुमार 161
6: कौशल किशोर 154
7: नरेश 283
8: विजेन्द्र सिंह 576
9: रामबरन 348
10: विजय प्रताप सिंह 663
11: सुखराम 784
नोटा 1836
मतगणना स्थल पर चाक चौबंद रही व्यवस्था
मतगणना को लेकर मतगणना स्थल पर प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किए गए। मतगणना स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी और मतगणना स्थल से दो सौ मीटर पहले बेरियर लगाकर कड़ी चेकिंग के बाद ही पास धारक एजेंटों को अंदर प्रवेश दिया गया। परिसर में मोबाइल फोन और पानी की बोतल ले जाने पर रोक रही।वहीं बिना पास पहुँचने वालों को सुरक्षाकर्मियों ने बेरंग वापस लौटा दिया। मतगणना शरू होने से लेकर मतगणना सम्पन्न होने तक सुरक्षाकर्मी मुस्तैदी के साथ स्थल की निगरानी करते रहे।