आगरा न्यूज: सुखमनी सेवा सभा द्वारा जिला जेल में दो टीवी भेंट करी गई

संवाददाता: कपिल चौरसिया
आगरा । स्थानीय जिला जेल में धार्मिक व सामाजिक संस्था सुखमनी सेवा सभा द्वारा दो( एल ई डी) स्मार्ट टीवी की सेवा जिला जेल में अर्पण की गई उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व जिला जेल में सुखमनी सेवा सभा द्वारा वीर महेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में अमृतमई गुरबाणी कीर्तन किया गया था जिस की भरपूर सराहना व पृशंशा हुई थी वहां मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराने हेतु सभा द्वारा दो एल ई डी टीवी की सेवा अपने जिम्मे ली गई थी यह प्रयास जेल अधीक्षक महोदय जेलर महोदय और डिप्टी जेलर महोदय के संयुक्त प्रयास से हुआ उसी कड़ी में आज सुखमनी सेवा सभा ने दो एल ई डी टीवी की सेवा जिला जेल में जाकर जेल अधीक्षक महोदय, जेलर महोदय, व अन्य डिप्टी जेलर साहिबान की उपस्थिति मे अर्पित की इस सहयोग के लिए जेल अधीक्षक महोदय व तमाम स्टाफ द्वारा सभा के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की व धन्यवाद दिया साथ ही भविष्य में भी जेल में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में सेवा देने की अपील की इस मौके पर सुखमनी सेवा सभा की ओर से वीर महेंद्र पाल सिंह, सतपाल सिंह बत्रा, शंटी आनंद ,सनी जी, सुरजीत सिंह सग्गू ,अशोक अरोड़ा आदि की उपस्थिति रही ।