Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News- मिथिला प्रवेशिका मंच पर आज1-10-24 सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत प्रस्तुतियां इस प्रकार रहीं

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आयोजन का शुभारंभ डॉ राजेंद्र मिलन ने एवं हरीश भदोरिया ने श्री रामचंद्र जी को पुष्पांजलि अर्पित कर किया।मंगलाचरण से सुशील सरित ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया कुमारी पूजा तोमर ने आवाहन किया
अयोध्या में जइयो तो ठाड़े मत रहियो राम जी से कहियो हमारी राम राम,दिनेश श्रीवास्तव ने ओम नमः शिवाय संकीर्तन के साथ सारे परिसर को गुंजित कर दिया ,अरविंद बघेल , ने आध्यात्मिक गीत प्रस्तुत किये
भूमि ,दीप्ति ,अनीशा शाक्य और श्वेता ने आध्यात्मिक प्रस्तुत किये।
डॉ असीम आनंद ने एवं डॉ रमेश आनंद ने श्री राम को समर्पित एक गीत प्रस्तुत किया।
सेंट वीएस कॉलेज के कलाकारों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किये। संचालन सुशील सरित ने किया और संयोजक थे चंद्रशेखर शर्मा नृत्य निर्देशन श्रीमती विजयलक्ष्मी शर्मा ने किया।