Agra News: चोरी के वाहन खरीद फरोख्त करने वाले युवक को पुलिस ने कार्रवाई कर भेजा जेल

बाह: थाना क्षेत्र के अंतर्गत बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस उपायुक्त पूर्वी सोमेंद्र मीणा द्वारा पुलिसकर्मियों को वाहन चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए हैं।
गुरुवार को थाना अध्यक्ष कुलदीप दीक्षित पुलिस बल के साथ क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहन को लेकर चेकिंग अभियान चला रहे थे तभी मुखबिर द्वारा चोरी के वाहनों की खरीद-फरोख्त करने वाले युवक के उदी मोड़ के पास कहीं जाने की सूचना मिली।
पुलिस मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच गई पुलिस को देखते ही युवक ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुए युवक को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम टीटू शर्मा पुत्र राधा मोहन शर्मा निवासी जसवंत नगर बताया।
पुलिस पूछताछ में उसने चोरी के वाहनों को खरीदने व बेचने की बात स्वीकार की है। 13 फरवरी 2023 को कस्बा निवासी वीर बहादुर सिंह ने थाना बाह में अपने ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया था। पकड़े गए युवक के कब्जे से पुलिस ने ट्रॉली को बरामद कर लिया जबकि युवक के मुताबिक चोरी किया हुआ ट्रैक्टर भी अज्ञात चोर चुरा ले गए हैं। पुलिस ट्रैक्टर बरामदगी के प्रयास कर रही है। वही पकड़े गए अभियुक्त ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अन्य साथियों अंकुश यादव, ऋषभ, राहुल, छोटू उर्फ दीपक के नाम पुलिस को बताए हैं। उक्त चारों युवकों को थाना जैतपुर पुलिस पहले ही वाहन चोरी के मामले में जेल भेज चुकी है।