संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: बाह क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला को रिश्ते के देवर ने बदनीयती से दबोच कर दुष्कर्म का प्रयास किया था तभी महिला की सास के आ जाने पर आरोपी छत के रास्ते से कूदकर भाग गया। महिला ने थाने पहुँचकर रिश्ते के देवर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी।

बाह के एक गांव निवासी महिला के मुताबिक उसका पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है और वह अपने दो अबोध बच्चों व वृद्ध सास के साथ गांव में ही निवास करती है। महिला का आरोप है कि 3 जुलाई की रात उसकी सास गांव में ही मंगल गीतों के कार्यक्रम में गई थी और वह अपने अबोध बच्चों के साथ घर में सो रही थी।

तभी रात के समय कुंडी खटकने पर उसने सास के अंदेशे में दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खोलते ही बाहर खड़ा रिश्ते का देवर घर के अंदर घुस आया और उसने महिला का मुंह बंद कर दबोच लिया। वह उसे खींचते हुए चारपाई पर सो रहे अबोध बेटे के पास ले गया और उसके छाती पर तमंचा तानकर मुंह बंद रखने की बात कहते हुए अश्लील हरकतें कर दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था तभी उसकी सास वापस घर आ गई। महिला ने शोर मचाते हुए अपने आप को छुड़ाया तभी आरोपी देवर छत के रास्ते से कूदकर भाग गया।पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ व दुष्कर्म प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी देवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है और पीड़ित महिला का मेडिकल कराया जा रहा है।