संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
जैतपुर: थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत सजैती गावँ में बुधवार शाम को मुखबिर की सूचना पर जंगल मे जुआ खेल रहे आधा दर्जन जुआरियों को पुलिस ने धर दबोचा।पकड़े गए जुआरियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 1720 रुपए और ताश के 52 पत्ते पुलिस ने बरामद किए हैं।
पकड़े गए जुआरियों को पुलिस थाने ले आयी जहाँ पूछताछ करने पर जुआरियों ने अपना नाम राम वरन सिंह, पिंटू उर्फ महेंद्र सिंह, राज किशोर, मुकेश सिंह, शिव सिंह और रामसेवक निवासी सजैती के खिलाफ 13 जी एक्ट की कार्रवाई की गई है।
थानाध्यक्ष योगेन्द्र पाल सिंह ने बताया है कि गस्त के दौरान शाम करीब आठ बजे मुखबिर की सूचना पर सजैती गांव के जंगल में कुछ लोगों के जुआ खेलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर छह जुआरियों को पकड़ लिया जबकि कुछ अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।