Agra News: पुलिस ने चलाया सघन वाहन चैकिंग अभियान

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़
पिनाहट: होली के पावन पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने को लेकर बुधवार को थाना प्रभारी पिनाहट के नेतृत्व में पुलिस ने कस्बा बाजार में फ्लैग मार्च करते हुए सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली गई तथा ओवर राइडिंग पर बाइक सवार तीन लोगों को रोककर बाइक सीज की कार्रवाई की गई ।वहीं कस्बे में पुलिस के फ्लैग मार्च से व्यापारी सुरक्षा के प्रति पूर्ण रूप से आश्वस्त दिखे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को थाना प्रभारी पिनाहट कुलदीप सिंह ने पुलिस बल के साथ कस्बा बाजार पिनाहट में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च कर कस्बे में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाय़ा।
जिसमें थाना प्रभारी पिनाहट कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने सदर बाजार, अंबेडकर तिराहा, राजाखेड़ा रोड, नदगवा तिराहा सहित कई जगहो पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली गई। समय-समय पर कस्बे में हो रहे पुलिस फ्लैग मार्च से व्यापारी सुरक्षा की दृष्टि से पूर्ण रूप से आश्वस्त दिखे।