संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने अलग अलग मामलों में झगड़ा कर रहे पांच लोगों पर शांति भंग की कार्यवाही की है।

जानकारी के अनुसार विमल कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी नरहोली, सुरेश पुत्र नत्थीलाल निवासी तालगांव, राजेश पुत्र सत्यभान सिंह, मनीराम पुत्र रामजीत निवासी गढ़ किन्नर पुरा, कोमल पुत्र चंद्रभान निवासी नई बस्ती बिजौली बाह आपस में झगड़ा कर रहे थे।
सूचना पर पहुँची पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले आयी। जहाँ पुलिस ने आगे से झगड़ा न करने की चेतावनी देते हुए 151/ 107 / 116 के तहत कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया।