Agra News: चोरी की बाइक व अवैध तमंचे के साथ पुलिस ने युवक किया गिरफ्तार

संवाददाता सुशील चन्द्रा
बाह: कोतवाली क्षेत्र के खांद चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की बाइक व अवैध तमंचे के साथ एक युवक को धर दबोचा। युवक को पुलिस ने कार्यवाही कर जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बाह क्षेत्र के बरुआ नगर से 3 माह पहले बुलेट मोटरसाइकिल चोरी हुई थी जिसकी तहरीर मोटरसाइकिल स्वामी द्वारा थाना बाह में दर्ज कराई गयी थी।
पुलिस बाइक चोर का पता लगाने के प्रयास कर रही थी। रविवार देर शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थानीय पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु और वाहन को लेकर बटेश्वर खांद चौराहे पर चैकिंग की जा रही थी। मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली खांद चौराहे पर एक व्यक्ति चोरी की बाइक के साथ कहीं जाने की फिराक में खड़ा हुआ है। पुलिस सक्रिय हो गई और घेराबंदी कर बाइक सवार व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस को अवैध तमंचा व बाह से चोरी की हुई बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई।
थाना प्रभारी बाह विनोद पवार ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम विजय पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम देवखेड़ा थाना राजाखेड़ा धौलपुर राजस्थान बताया है। उक्त व्यक्ति राजस्थान के रूपवास थाने में ट्रैक्टर चोरी के मामले में वांछित था।आरोपी युवक के विरुद्ध 379/ 411/ 155/ 21 धारा 3/ 25 के तहत मामला दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वालों में उपनिरीक्षक आशुतोष सिंह, कांस्टेबल जयप्रकाश, दीपक पाल, महेश कुमार शामिल रहे।