Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: छात्र को गोली मारने वाले दो हत्यारोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महिला मित्र को ब्लैकमेल करने पर दिया हत्या की वारदात को अंजाम

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़

बाह: थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत बिजौली में बीते सोमवार को गांव निवासी बीएड छात्र को चार युवकों ने गोली मार दी थी। युवक को बेहोशी की हालत में स्वजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया था जहाँ से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।होश में आने पर छात्र ने अपने साथ हुई घटना के संबंध में चार युवकों के नाम बताए थे। युवक के सिर का आगरा के निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने ऑपरेशन पर गोली निकाल दी थी लेकिन युवक की हालत में सुधार नहीं हुआ और उसकी मौत हो गई।

फाइल फोटो अभषेक

विदित हो बिजौली की जाटव बस्ती निवासी डोरी लाल का पुत्र अभिषेक बीएड का छात्र था। वह गांव स्थित ए आर लाइब्रेरी में पढ़ने गया था। सोमवार रात करीब दस बजे दीपक बाल्मीकि ने युवक के बेहोशी की हालत में जरार जाने वाले कच्चे रास्ते पर पड़े होने की सूचना परिजनों को दी थी।परिजनो ने युवक को बेहोशी की हालत में सीएससी में भर्ती कराया था जहां उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया था जहां से परिजनों ने युवक को आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। निजी अस्पताल में चिकित्सकों ने युवक के सिर से ऑपरेशन कर गोली निकाल दी थी लेकिन ऑपरेशन के कुछ समय बाद युवक की मौत हो गई। मौत से पहले युवक ने गोली मारने वाले आरोपियों के नाम बताए थे। शुक्रवार को युवक का शव गांव पहुंचने पर स्वजन ग्रामीणों के साथ शव लेकर थाने पहुंच गए जहां उन्होंने कार्यवाही की मांग करते हुए युवकों की गिरफ्तारी न होने तक शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। एसीपी रविंद्र प्रताप सिंह व थाना प्रभारी कुलदीप दीक्षित ने परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन दिया तब परिजन युवक के अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए। शनिवार को पुलिस ने गोली मारने वाले दो हमलावरों को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण कर दिया।

Agra News: Police arrested two murderers who shot the studentगिरफ्तार किए गए हमलावरों में साहिल उर्फ शैलेंद्र पुत्र चंद्रपाल व नमन पुत्र जंडेल सिंह दोनो निवासी ग्राम बिजौली हैं।हमलावरों के कब्जे से पुलिस ने दो तमंचा एक जिंदा कारतूस व एक खाली खोखा बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मृतक छात्र नमन की महिला मित्र की आपत्तिजनक फोटो व वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर रहा था जिस पर उन्होंने युवक की हत्या करने का प्लान बनाया। वे उसे जन्माष्टमी वाले दिन भी कैंजरा रोड पर शराब पिलाने के बहाने ले गए थे लेकिन उस दिन घटना को अंजाम नहीं दे सके थे जिसके बाद बीते सोमवार को वे फिर से युवक को शराब पिलाने के बहाने लाइब्रेरी से बाहर जरार जाने वाले कच्चे मार्ग पर ले गए जहां नमन ने मृतक के हाथ पकड़ लिए और साहिल से गोली मार दी। वहीं परिजन बचे हुए हमलावरों की भी जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स