Agra News: मंदिरो में चोरी करने वाले चोर सहित दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़
बाह: थाना क्षेत्र में पिछले दिनों अलग अलग मंदिर परिसर में हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस ने अनावरण करते हुए चोर व कबाडिया सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
विदित हो कि 8 जुलाई को बाबा राम दास की बगीची खेड़ा राठौर स्थित मंदिर से अज्ञात चोर पीतल के घंटे झालर, चांदी के मुकुट, तांबे की थाली सहित अन्य सामान चुरा ले गए थे जिस के संबंध में मंदिर के सेवक श्रीकांत द्वारा थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। अन्य मामले में 5 अगस्त की रात अज्ञात चोर नरहोली स्थित काली माता के मंदिर से पीतल के घंटे चोरी कर ले गए थे जिस के संबंध में मंदिर सेवक फूल सिंह द्वारा थाने में मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस वारदातों को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों का पता लगाने में जुटी हुई थी शनिवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक चोर व चोरी के सामान की खरीद-फरोख्त करने वाले कबाडिया को छिदामी मठ के पास से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी धीरज पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी मढ़ेपुरा व विष्णु कुमार पुत्र इंद्रजीत निवासी जमुना गली फतेहाबाद हैं। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक बोरी में 9 पीतल के घंटे व पंद्रह सौ रुपये बरामद किए हैं।