Agra News: दहेज हत्या के आरोपी पति और सास को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़
जैतपुर: थाना जैतपुर क्षेत्र के नयेपुरा गांव में सोमवार की रात गृह कलेश के चलते विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। विवाहिता के पिता ने हत्या कर शव लटकाने के आरोप लगाते हुए विवाहिता के पति सहित छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दे रही थी। पुलिस ने दो दिन के अंदर पति अंजय भदौरिया व सास मालती को मुकुटपुरा चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया सूत्रों के मुताबिक मृतका शक्ती के पिता मुकेश चौहान निवासी मडावली थाना कुरावली जनपद मैनपुरी ने अपनी हैसियत के अनुसार हिन्दू रीति रिवाज से अपनी पुत्री की शादी आठ माह पूर्व अंजय पुत्र सत्यपाल सिंह भदौरिया निवासी गांव नयेपुरा से की थी।
शादी के आठ माह के अंदर ही बेटी शक्ती की अर्थी उठ गई। बेटी की मौत से आहत पिता ने जैतपुर थाने में आधा दर्जन ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए के मुकदमा दर्ज करा दिया। थानाध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि नयेपुरा गांव में दो दिन पूर्व एक विवाहिता फांसी के फंदे पर झूलती मिली थी जिसमें मायके वालों ने पति,ससुर,सास,ताई सास और देवरों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया था। जिसमें पति और सास को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं चार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।