Agra News: दो सौ लीटर कच्ची शराब के साथ एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराए जाने को लेकर पुलिस सक्रिय है।अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण के लिए जगह जगह चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने एक युवक को कच्ची शराब के साथ धर दबोचा।गिरफ्तार किए गए युवक से पुलिसकर्मियों ने दो सौ लीटर कच्ची शराब बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत विष्णुपुरा में गुरुवार को बाह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेलवे लाइन के पास खड़े युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े गए युवक शैलेन्द्र पुत्र मुन्नालाल के पास से पुलिस ने दो सौ लीटर अवैध शराब बरामद की जो कि उसने रेलवे लाइन के पास खेतों में छिपा कर रखी थी।
थाना प्रभारी बाह मनोज कुमार ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि विष्णुपुरा निवासी युवक शैलेन्द्र रेलवे लाइन के पास अवैध के साथ ग्राहक के इंतजार में खड़ा हुआ है।मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवक से पुलिस ने दो सौ लीटर कच्ची शराब बरामद की है।