Agra News: NSS विद्यार्थियों ने स्वच्छता ही सेवा स्लोगन के साथ रैली निकाल कर दिया स्वच्छता का संदेश

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह। गुरुवार को कस्बा के भदावर विद्या मंदिर पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर्स ने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया।रैली की प्रारंभ से पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनुज कुमार ने वालंटियर्स तथा उपस्थित विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण और देश को प्रदूषण से बचाने के लिए एक ज़िम्मेदार नागरिक बनने की शपथ दिलायी। शपथ के माध्यम से छात्रों को यह भी सिखाया गया कि समुदाय में स्वच्छता कैसे फैलाई जाए और समाज की सफ़ाई के लिए कितने घंटे समर्पित किए जाएँ तथा समाज को कैसे सफाई के लिए प्रेरित करें।
एनएसएस वॉलिंटियर ने हाथों में बैनर,पोस्टर और तख्तियां लेकर कार्यक्रम अधिकारी डाo अनुज कुमार के नेतृत्व में कॉलेज से रैली का शुभारंभ कर कस्बा के विभिन्न गलियों से होते हुए में वापस कॉलेज में आकर स्वच्छता रैली को समाप्त किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।




