संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: जिला प्रशासन के बार बार मना करने के बाद भी कस्बा के दुकानदार मनमर्जी कर प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं।जिलाधिकारी द्वारा कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं को छूट दिए जाने का बाह के व्यवसायी नाजायज फायदा उठा रहे हैं हालांकि

पुलिस द्वारा कस्बा के कई दुकानदारों पर महामारी एक्ट में कार्यवाही भी की जा चुकी है लेकिन दुकानदारों के रवैये में नाम मात्र भी बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है।सुबह से शाम तक बाजार में चोर पुलिस का खेल चलता रहता है।

बाजार में कुछ दुकानदारों के एजेंट सक्रिय हैं जो दुकान के बाहर खड़े रहते हैं और दुकानदारों को पुलिस के आने और जाने की सूचना देते हैं।जैसे ही पुलिस बाजार में निरीक्षण करने के लिए आती है तो इनके इशारा करते ही दुकानों के शटर बंद हो जाते हैं।और जाने पर फिर से खुल जाते हैं।

कई बार तो ग्राहक दुकान के अंदर ही फँस जाते हैं ऐसे ही कुछ मामले मंगलवार को देखने को मिले थे जब निरीक्षण के दौरान उप निरीक्षक आशुतोष सिंह और विपिन कुमार ने दुकानों के अंदर से शटर खुलवाकर ग्राहक बाहर निकाले थे।जिला प्रशासन के आदेश के बाद कस्बा के दुकानदारों का रवैया चिंताजनक है जो कि ऐसी महामारी के समय भी अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए बाजार में अनावश्यक भीड़ बढ़ाकर लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं।

गुरुवार को भी बाजार में अर्चित क्लॉथ स्टोर,कलकत्ता ज्वेलरी, अतुल जनरल एंड कॉस्मेटिक स्टोर,महादेव साड़ी सेंटर सहित गैर जरूरी कई दुकानदार आँख मिचौली कर बिक्री करते दिखे।