Agra News: तहसील के कुशवाह समाज के नवनिर्वाचित प्रधानों का सीतापुर गावँ में हुआ जोरदार स्वागत

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: बाह तहसील के बाह, जैतपुर और पिनाहट तीनों ब्लॉक से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुने गए प्रधानों का बाह के सीतापुर गावँ में बुधवार को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।स्वागत के बाद नवनिर्वाचित हुए प्रधानों ने ग्राम पंचायत के विकास को लेकर भी आपस में चर्चा की।प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विजयी हुए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों और सदस्यों को शासन के आदेश के बाद मंगलवार और बुधवार को वर्चुअल माध्यम से शपथ ग्रहण करायी गयी।
शपथ ग्रहण के बाद तहसील के तीनों ब्लॉक के कुशवाह समाज के समस्त नवनिर्वाचित प्रधानों का दोदापुरा ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित प्रधान नवल सिंह कुशवाह ने अपने गावँ सीतापुर में माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।स्वागत कार्यक्रम के बाद समस्त प्रधानों ने ग्राम पंचायतों में विकास को लेकर चर्चा की जिसमें मुख्य रूप से ग्राम पंचायतों में पेयजल, पानी निकासी,सड़क और खरंजा, पेंशन और आवास आदि समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।स्वागत कार्यक्रम में ग्राम पंचायत गजोरा के प्रधान आशाराम कुशवाह, एमनपुरा के प्रधान पति विनोद कुशवाह ,कान्हर पुरा जैतपुर के प्रधान विद्याराम कुशवाह,सन्नपुरा के प्रधान बलबीर सिंह कुशवाह, मनोना पिनाहट के प्रधान पति लाखन सिंह कुशवाह,गोपाल पुरा के प्रधान संतोष कुशवाह, चंद्रपुर के प्रधान सुनील कुशवाह, दोदापुरा के प्रधान नवल सिंह कुशवाह शामिल रहे।
सन्नपुरा के प्रधान बलवीर सिंह ने सभी नवनिर्वाचित हुए समाज के प्रधानों से ग्राम पंचायत में सबका साथ सबका विकास योजना के तहत कार्य करने की गुजारिश की।वहीं दोदापुरा के प्रधान नवल सिंह ने सभी नवनिर्वाचित प्रधानों से ग्राम पंचायतों में बिना किसी भेदभाव के कार्य करने और जनता द्वारा दिये गए समर्थन पर खरा उतरने का आव्हान किया।उपस्थित रहे सभी प्रधानों और प्रतिनिधियों ने भी बिना किसी भेदभाव के पंचायत के विकास को लेकर सहमति दी।