Agra News: नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख लाल सिंह चौहान का बाह में हुआ जोरदार स्वागत

बाह: हाल ही में सम्पन्न हुए चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए ब्लॉक प्रमुख लाल सिंह चौहान का बाह में रिटायर्ड प्रवक्ता व एन सी सी ऑफिसर के आवास पर जोरदार स्वागत किया गया।
रिटायर्ड प्रवक्ता व पूर्व एनसीसी ऑफिसर आसाराम रतन लाल इंटर कॉलेज जरार वीरेंद्र सिंह तौमर ने कटारा पेट्रोल पंप के सामने अपने निवास पर अपने सहयोगियों के साथ नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख लाल सिंह चौहान का साफा बांधकर व फूल माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत से गदगद दिखे ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि जिस उम्मीद से क्षेत्र पंचायत के सदस्यों ने उन्हें समर्थन देकर ब्लॉक प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी है वे उसे पूरा करने का हर सम्भव प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से साहब सिंह पूर्व प्रधान फरैरा,भल्ले यादव, दिग्विजय सिंह भदरौली, भगवान सिंह भदरौली, लायक सिंह फौजी, शिवसिंह भाऊपुरा, विजेंद्र सिंह प्रधान पार्वती पुरा, जनक सिंह पार्वती पुरा,अर्जुन सिंह, जसवन्त सिंह भाऊपुरा, राजू बघेल, राजेश सिंह तौमर चित्रपुरा, रामेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह तौमर, रवि तौमर,उपेंद्र तौमर आदि उपस्थित रहे।