Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: भदावर महाविद्यालय में हुआ राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन

संवाददाता सुशील चंद्रा 

बाह।कस्बा के भदावर विद्या मंदिर पी जी कॉलेज में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर निर्भय सिंह ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर किया। कार्यक्रम में मेजर ध्यानचंद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए शारीरिक शिक्षा विभाग के दिग्विजय नाथ यादव ने कॉलेज के छात्र छात्राओं को खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी डॉ अनुज कुमार ने खेलों में देश के महान खिलाड़ियों की उपलब्धि बताते हुए विद्यार्थियों को खेल में कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया।कॉलेज के खिलाड़ी विद्यार्थियों ने कविता के माध्यम से खेलों के महत्व को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंद्रपाल सिंह ने तथा संचालन राघवेंद्र सिंह ने किया।

Agra News: National Sports Day organized in Bhadawar College

इस दौरान प्रोo शम्स आलम,प्रोफेसर सुमन लता,डॉ क्षमा मिश्रा, डॉ अनिल कुमार, ओमकार यादव,डॉ पंकज अग्रवाल, डॉ आशीष कुमार, कोमल सिंह, निखिल हेमराज तथा सतीश यादव सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स