Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र एवं मान्य फाउंडेशन के द्वारा वृद्ध आश्रम में मनाया गया मदर्स डे

संवाददाता मुस्कान सिंह आजाद

कार्यक्रम उन सभी संघर्षशील महिलाओं को समर्पित था, जिन्होंने एक मां बनकर पूरे दायित्व को बखूबी निभाया है ।

Agra News : महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र एवं मान्य फाउंडेशन के द्वारा वृद्ध आश्रम में मनाया गया मदर्स डे आयोजन करता सरोज सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डॉ रेशमा वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष मानव अधिकार सुरक्षा आयोग, आरती शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा मंच , डॉ कविता समाजसेविका का माला पहनकर स्वागत अभिनंदन किया,
डॉ रेशमा वर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि मदर्स डे संसार की हर मां हर स्त्री को समर्पित है मां के लिए एक दिन सम्मान का काफी नहीं है ,मां का जीवन अनंत संघर्ष से भरा होता है लेकिन फिर भी सारी परिस्थितियों से निकलकर मां हर दिन के लिए तैयार रहती है, इसीलिए मां की दुआओं में मां के पैरों में जन्नत दिखती हैइसी के साथ कविता की आरती जी ने भी मदर्स डे के अवसर पर अपने-अपने विचार रखे ।Agra News : महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र एवं मान्य फाउंडेशन के द्वारा वृद्ध आश्रम में मनाया गया मदर्स डे

महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र की ओर से संघर्षील महिलाओं को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया सरोज जी ने पधारे मीडिया कर्मी अतिथि और सभी का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स