संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कस्बा के गली कल्याण सागर में बीते 9 मार्च को जूता कारोबारी उमेश पैंगोरिया की पत्नी कुसुमा देवी ( 60) व बेटी सविता गुप्ता (40) की 5 अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट के दौरान गला दबाकर हत्या कर दी थी।

फाइल फोटो कुसुमा देवी
पुलिस द्वारा घटना के खुलासे के लिए 6 टीमें लगाई गई हैं लेकिन सफलता हाथ नहीं लग सकी है।
रविवार को थाना पुलिस द्वारा कारोबारी के यहां क्राइम सीन को दोहराते हुए साक्ष्य जुटाने की कोशिश की गई इस दौरान बदमाशों के घर में घुसने से लेकर लूटपाट और हत्या करने तक के सीन को दोहराते हुए चश्मदीद धेवते अनुज से पूछताछ की गई चश्मदीद ने वारदात के बारे में घटना वाले दिन जो बताया उसे ही क्राइम सीन के दोहराए जाने पर बताया ।

फाइल फोटो सविता गुप्ता
बता दें की कस्बा में दोहरे मां बेटी हत्याकांड और लूट की वारदात को 26 दिन बीत चुके हैं और छह टीमों को घटना के खुलासे के लिए लगाया गया है। पीड़ित कारोबारी से तीन दिन में घटना के खुलासा करने की कहने वाली पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं।पुलिस को बदमाशों के बारे में कोई सुराग नहीं लग सका है जिसे लेकर पीड़ित परिवार गुस्से में है। वही हत्याकांड के बाद जूता कारोबारी की गली में खौफ और सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग गली में थोड़ी सी भी आहट होने पर डर जाते हैं। वहीं पुलिस की माने तो अब तक करीब 60 संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी है। इस संबंध में थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया की मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है फिलहाल बदमाशों के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है लेकिन पुलिस बदमाशों और घटना का खुलासा करने के लिए पूरी शिद्दत से जुटी हुई है जल्द आरोपी गिरफ्त में होंगे।