Agra News: गांवों में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंची विधायक

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत आधा दर्जन से अधिक गांवो में क्षेत्रीय विधायक पक्षालिका सिंह परलोक सिधारे लोगों के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंची जहाँ उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए सांत्वना दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को ब्लॉक क्षेत्र के गांव संजेती, मड़ैया जय सिंह, रीछा पुरा, उदयपुर कलां, करन पुरी, बिठ्ठौना, नदगवां, चित्रपुरा, आदि गांवों में बीते दिनों परलोक सिधारें लोगों के घर बाह विधायक पक्षालिका सिंह अपने समर्थकों के साथ शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंची।
जहां परलोक सिधारे लोगों के शोक संतृप्त परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाते हुए सांत्वना दीं। इस दौरान ब्लाक प्रमुख बाह लाल सिंह चौहान, राकेश भदोरिया, धर्मवीर सिंह भदोरिया, अल्केंद्र जादौन, प्रदीप भदोरिया, लालू तोमर, सोनू भदोरिया प्रधान, आदि लोग उपस्थित रहे।