Agra News: लापता हुआ क्लीनिक संचालक डॉक्टर करोली से बरामद

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट: कस्बा से रहस्यमय तरीके से गायब हुऐ क्लीनिक संचालक को पुलिस ने राजस्थान के करोली जिले से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार युवक मानसिक तनाव के कारण घर से चला गया था।
विदित हो कि 24 सितम्बर को कस्बा मे प्राइवेट क्लीनिक संचालक होराम निवासी अरनोटा अपने घर से कस्बा पिनाहट आने की कहकर घर से चला आया था।जिसकी बाइक रात दस बजे चंबल नहर से पुलिस ने बरामद की थी।स्वजन की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई थी। सोमबार को थानाध्यक्ष पिनाहट प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने अपनी टीम के साथ राजस्थान के जिला करोली के थाना क्षेत्र मडरायल से अग्रवाल धर्मशाला से क्लीनिक संचालक को सकुशल बरामद कर थाने ले आयी।
पुलिस के अनुसार युवक मानसिक तनाव के चलते स्वजन को बिना बताये घर से चला गया था।वही थानाध्यक्ष पिनाहट प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि लापता युवक को राजस्थान से बरामद कर लिया गया है।