संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह।प्रसिद्ध तीर्थ धाम बटेश्वर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर जिला पंचायत द्वारा रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन कराया गया जिसमें विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। मिनी मैराथन का शुभारंभ पूर्व केबिनेट मंत्री अरिदमन सिंह ने किया।
प्रतियोगिता में हरियाणा के महेंद्र गढ़ निवासी मोहित यादव ने निर्धारित सात किलोमीटर की दूरी उन्नीस मिनट तथा सात सेकंड में पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। मोहित यादव को प्रथम विजेता के रूप में एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। वहीं द्वितीय स्थान पर बागपत के रक्षण निवासी अनुभव तौमर रहे जिन्हें इक्कीस हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। तृतीय स्थान पर मुजफ्फरनगर निवासी अक्षय कुमार रहे जिन्हें ग्यारह हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।

इस मौके पर पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह,
जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया,
ब्लॉक प्रमुख लाल सिंह चौहान, सत्यवीर सिंह, मानवेन्द्र सिंह, रामबरन कुशवाह,शिव कुमार शर्मा,
निखिल गुप्ता,मेला कोतवाल सतीश कुमार,
मेला अधिकारी मासूम रजा,जेई लव कुमार,प्रेम प्रकाश आदि मौजूद रहे।