Agra News : Vosa साइंस फेस्टिवल में मिल्टन पब्लिक स्कूल बना चैंपियन

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आज दिनांक 28/02/2025 वॉइस ऑफ़ स्कूल एसोसिएशन साइंस फेस्टिवल2025 विगत 6 दिवसों से जारी विभिन्न स्कूलों में आयोजित निबंध प्रतियोगिता डिबेट वैज्ञानिक व्याख्यान विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता मैं चुने हुए विजई छात्रों का फाइनल राउंड मिल्टन पब्लिक स्कूल अवधपुरी मैं हुआ इस अवसर पर आगरा शहर भर के विभिन्न स्कूलों चयनित विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत मिल्टन पब्लिक स्कूल की को फाउंडर श्रीमती चित्रा राज मुख्य अतिथि डॉ राहुल राज(वोसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मैनेजिंग डायरेक्टर मिल्टन पब्लिक स्कूल)डॉ प्राची सिंह(प्रधानाचार्य) प्रशासक योगेश कुलश्रेष्ठ वोसा के पदाधिकारी सचिव अतुल कुलश्रेष्ठ मंडल प्रभारी के के सिंह जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा शहर अध्यक्ष संदेश शर्मा सचिव सोनिया अश्वनी वर्मा जिला सचिव अश्वनी वर्मा जिला उपाध्यक्ष प्रतीक सिंह कोऑर्डिनेटर एवं बोसा प्रवक्ता नीलम शर्मा एवं शहर उपाध्यक्ष राजदीप कुशवाह सहित मीडिया प्रभारी बृजेश सिंह समस्त कोऑर्डिनेटर और शिक्षक उपस्थित रहे छात्रों का फाइनल राउंड मिल्टन पब्लिक स्कूल अवधपुरी मैं हुआ इस अवसर पर विभिन्न जिसमें आगरा शहर के विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया मिल्टन पब्लिक स्कूल इस प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन बना इस प्रतियोगिता में बच्चों ने स्टेटिक मॉडल डायनेमिक तथा इलेक्ट्रिकल मॉडलों के साथ-साथ चार्ट पर भी चित्र रूपी मॉडलों का प्रदर्शन किया इसके साथ सोलर सिस्टम ट्रैफिक लाइट वायर साइकलिंग रिन्यूएबल एनर्जी सर्कुलेटरी सिस्टम ह्यूमन बॉडी पर भी अनेकों मॉडल बनाकर सब का मन मोह लिया
गेस्ट ऑफ़ ऑनर डॉ मोहन मरिया पब्लिक स्कूल को दिया गया तथा अनिष्का शर्मा क्लास 7 मिल्टन पब्लिक प्राइमरी स्कूल केदार नगर बाल वैज्ञानिक का पुरस्कार दिया गया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की मिल्टन पब्लिक स्कूलके बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाया सभी विजय विद्यार्थियोंको डॉ राहुल राज एमडी मिल्टन पब्लिक स्कूल डॉ प्राची सिंह प्रधानाचार्य वोसा के पदाधिकारी ने शिक्षा मनीषी राजकुमार कुलश्रेष्ठ और मां सरस्वती का मालिक अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की
विजय छात्रों को मेडल पहना कर वह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मिल्टन पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर प्राची सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन दिया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की की बाल अवस्था में इन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है तो आगे चलकर यह विद्यार्थी देश का नाम रोशन करेंगे