Agra News: दबंग की दबंगई से पलायन को मजबूर कई परिवार, लगाए मकान बिकाऊ के पोस्टर

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला जुलाहपुरी में एक दबंग की दबंगई के चलते कई परिवार पलायन को मजबूर हैं।पीड़ितों ने मकान के बाहर मकान बिकाऊ के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। पीड़ितों का आरोप है कि गली में रहने वाला एक दबंग व्यक्ति गली से नहीं निकलने देता और आए दिन शराब पीकर बच्चों एवं महिलाओं के साथ गाली गलौज और अभद्र
टिप्पणियां करता है और बच्चों को स्कूल जाने से मना करता है। कहता है कि तुम लोग गरीब मजदूर सिर्फ काम करने के लिए बने हो मेरे यहां आकर काम करो मेरे खेतों में काम करो वरना इस मोहल्ले में तुम्हें नहीं रहने दूंगा। पीड़िता गुड्डी देवी ने बताया कि दबंग के खिलाफ कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया था मगर पुलिस द्वारा दबंग के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इसी के चलते पीड़ितों ने मजबूर होकर अपने घर के आगे बोर्ड लगाकर घर बेचने की तैयारी कर ली है। चिरंजीलाल, रविंद्र कुमार, चमन लाल, छोटे, आदि ने घर के आगे एक बैनर बोर्ड लगाया है जिस पर लिखा है कि मकान बिकाऊ है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।
पीड़ितो ने शनिवार को क्षेत्राधिकारी से मिलकर दबंग के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है। वही क्षेत्राधिकारी ने पीड़ितों को आश्वासन दिया है कि दबंग के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की जाएगी।