संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को रक्षाबंधन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नन्ही मुन्नी बालिकाओं और महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर और भुजरियां देकर रक्षाबंधन त्यौहार मनाया। पुलिसकर्मियों ने भी सभी को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को थाना प्रभारी संजीव शर्मा पुलिसकर्मियों के साथ पारंपरिक भुजरियां विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नगर भ्रमण कर रहे थे। तभी नन्ही मुन्नी बच्चियों ने पुलिसकर्मियों को अपने बीच देखा। रक्षाबंधन के दिन पुलिसकर्मियों की सूनी कलाइयों को देख उन्हें अपने घर और अपनों से दूर होने का अहसास न हो इसके लिए उन्होंने थाना प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर और भुजरियां देकर रक्षाबंधन के त्यौहार को मनाया। थाना प्रभारी ने भी बच्चियों और महिलाओं से वार्तालाप कर उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाया।पुलिसकर्मियों के साथ त्यौहार मनाकर नन्ही मुन्नी बच्चियों और महिलाओं के चेहरों पर खुशी छलक उठी।