आगरा ब्यूरो
आगरा। शाहगंज इस्थित कमाल खा कच्चे तलाब पर योजना की मदद से अपना घर बना रहा लाभार्थी पर लेखपाल द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा योजना के लाभार्थी पर मुकदमा दर्ज करवाने का मामला सामने आया है यह मुकदमा कमाल खा के कच्चे तलाब का हे जो की प्रधानमंत्री आवास विकार योजना के तहत अपना मकान बनवा रहा था। पीड़ित ने लेखपाल पर आरोप लगाया हे लेखपाल द्वारा रिश्वत मांगी गई थी रिश्वत न देने पर वह चिढ़ गए और निजूल की जमीन पर कब्जा करने का मुकदमा करा दिया गया ।

जिस पर छेत्रय नेता बलीसेर पर भी लेखपाल द्वारा जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा करा दिया। जिसमे छेत्रीय नेता बलीशेर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर जवाब दिया हे की में एक गरीब के हित में काम कर रहा था पीड़ित मेरे पास आया और मेने लेखपाल से फोन पर बात की ओर आज डेढ़ महीने बाद 26 जून को मुझे पता लगा की मेरे उपर कई धाराओं में थाना शाहगंज में मुकदमा पंजीकृत हुआ है। और कहा की में आगरा के अधिकारियों से ज्ञापन के माध्यम से इस मामले को अवगत करवाऊंगा यह मेरे उपर मेरी छबि खराब करने की कोशिश की गई है ।