संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
चार अगस्त को इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन और भारत विकास परिषद् संस्कार शाखा ने बोन एंण्ड जॉइंट दिवस को मिलकर मनाया।
खंदारी ओम मेडिकल कंपलेक्स में एक निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बी एम डी मशीन द्वारा करीब 60 पुरूष व महिलाओं की हड्डी के घनत्व की जांच की गयी जांच मे करीब 20 पेसेंटो की हड्डी मे कैल्सियम की कमी पायी गयी।
ओम मेडिकल के संचालक डॉ अनुपम गुप्ता ने बताया हमें डेली चार से पॉच किलोमीटर और हफ्ते में 20 किलोमीटर चलना चाहिए, दिनभर एसी में नहीं रहना चाहिए और सुबह की धूप लेना हम लोगों के लिए बहुत जरूरी है।

डॉ विनीत पाठक ने बताया रास्ते में अगर कहीं किसी का एक्सीडेंट हो जाता है तो उस समय दो से तीन मिनट बहुत ध्यान देने वाले होते है, हमें पेशेंट की पल्स चेक करके तुरन्त सी पी आर करना चाहिये जब तक उसकी सांस न आ जाये।
डॉ एल के गुप्ता ने बताया एक्सिडेन्ट होने पर मोबाइल की टॉर्च से हम आंख की पुतली चैक करके ब्रेन की मौत का पता कर सकते है।
डॉ संजय सक्सेना ने बताया बच्चों का सी पी आर दो उंगली से किया जाता है।

शिविर मे सचिव जतिन अग्रवाल रश्मि अग्रवाल सारिका गोयल रूबी अग्रवाल मीडिया प्रभारी ऋषि अग्रवाल आदित्य अग्रवाल जे पी बंसल के के अग्रवाल संजय बंसल अभिषेक गोयल आदि मौजूद रहै।