Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: बाह में निर्दलीय दिवाकर सिंह की जीप ने भरा फर्राटा

निवर्तमान चेयरमैन व भाजपा प्रत्याशी को 989 मतों से हराकर दिवाकर सिंह बने नगर अध्यक्ष

बाह: निकाय चुनाव में मतदान के बाद राजनैतिज्ञ व भितरघाती विभीषण प्रत्याशियों की जीत हार के मंथन में जुटे हुए थे। शनिवार को मतगणना के साथ ही सभी परिणाम घोषित कर दिए गए। बाह में निकाय चुनाव में इस बार अध्यक्ष पद को लेकर राजनैतिक पार्टियों के प्रत्याशियों का निर्दलीय उम्मीदवार के बीच सीधा मुकाबला था। यही नहीं भाजपा प्रत्याशी की जीत के लिए क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री ने जमकर प्रचार भी किया लेकिन वे मतदाताओं को नही लुभा सके।

Agra News: बाह में निर्दलीय दिवाकर सिंह की जीप ने भरा फर्राटा

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को निर्दलीय प्रत्याशी दिवाकर सिंह ने 989 मतो से हराकर दूसरी बार पालिका अध्यक्ष पद पर कब्जा किया। 2017 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील बाबू ने दिवाकर सिंह को हराकर चेयरमैन पद हासिल किया था। इस बार भी इन्ही दोनो के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला और दिवाकर सिंह ने सुनील बाबू को हराकर अपनी हार का बदला चुकता कर लिया। सपा, बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशी अपनी जमानत भी नही बचा सके।

शनिवार सुबह मतगणना शुरू होते ही निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी पर बढ़त बनाना शरू कर दिया जो परिणाम के घोषित होने तक बरकरार रही। चुनाव में कुल 8730 मत पड़े थे जिनमें से 514 खारिज हो गए। शेष 8216 मतो में से निर्दलीय दिवाकर सिंह को 4151 मत मिले वहीं दूसरे नम्बर पर रहे भाजपा प्रत्याशी सुनील बाबू को 3162 मत मिले। सपा के पवन टाइगर को 492, बसपा के अमित गुप्ता को 290 और कांग्रेस के अजय पचौरी को 102 मत मिले। दिवाकर सिंह की जीत के साथ ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। समर्थकों ने जीत की खुशी में मिष्ठान वितरण किया।

Agra News: बाह में निर्दलीय दिवाकर सिंह की जीप ने भरा फर्राटा

 

जनता के भरोसे पर खरा उतरूंगा: दिवाकर सिंह

चेयरमैन पद पर दूसरी बार काबिज हुए निर्दलीय प्रत्याशी दिवाकर सिंह ने कहा कि कस्बा की सर्व समाज की जनता ने उनके प्रथम कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों को देखते हुए उनको मत दिए जिसके चलते ही उनको जीत हासिल हुई है। कस्बा में बिना भेदभाव विकास कार्य कराकर वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।

Agra News: बाह में निर्दलीय दिवाकर सिंह की जीप ने भरा फर्राटा

 

निकाय चुनाव वार्ड परिणाम

बाह के कुल 25 वार्डों के सभासद परिणाम इस प्रकार रहे।

वार्ड 1 में जितेंद्र कुमार ने कृष्णा को 18 मतों से

वार्ड 2 में प्रीती श्रीवास्तव ने सोनाली जैन को 1 मत से

वार्ड 3 में अफसाना ने शान को 100 मतों से

वार्ड 4 में इंद्रावती ने गीता देवी को 106 मतों से

वार्ड 6 में अरविंद कुमार ने रेखा देवी को 16 मतों से

वार्ड 7 में अजय कुमार ने नरेंद्र कुमार को 137 मतों से

वार्ड 8 में अनिल कुमार ने रेखा रानी को 19 मतों से

वार्ड 9 में संजीव शर्मा ने ममता देवी को 97 मतों से

वार्ड 10 में शिवदत्त ने रामप्यारी ने 143 मतों से

वार्ड 11में सत्यदेव ने रंजन सिंह को 34 मतों से

वार्ड 12 में नुजत ने पूजा शर्मा को 41 मतों से

वार्ड 13 में हरी सिंह ने ब्रजकिशोर को 21 मतों से

वार्ड 14 में हरिओम देवी ने बृजेश को 92 मतों से

वार्ड 17 से मंजू चतुर्वेदी ने मोमिना को 22 मतों से

वार्ड 18 से गौरव वर्मा ने नवीन कुमार को 61 मतों से

वार्ड 19 में रुक्मणी ने सीमा को 152 मतों से

वार्ड 20 में पुष्पा देवी ने उजाला को 92 मतों से

वार्ड 21 में सोहित गर्ग अमित को 70 मतों से

वार्ड 22 में संजय सिंह ने सियाराम को 31 मतों से

वार्ड 24 में लाल जी तिवारी ने सचिन को 6 मतों से

वार्ड 25 में शिवम ने परवेज को 56 मतों से हराया।

वहीं वार्ड संख्या 5 से अर्जुन सिंह, वार्ड 15 से मधुर शर्मा , वार्ड 16 से तबस्सुम , वार्ड 23 से सलमान पहले ही निर्विरोध निर्वाचित किये जा चुके थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स