Agra News: टोड़ीपुरा में विद्युत विभाग ने कैम्प लगाकर जमा किये विद्युत बिल

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: बाह क्षेत्र के अंतर्गत टोड़ीपुरा गावँ में शनिवार को विद्युत विभाग की टीम द्वारा उपखंड अधिकारी विशाल भारद्वाज व अवर अभियंता नीरज कुशवाह के नेतृत्व में कैम्प लगाया गया जिसमें छह माह से अधिक समय से बकाया कनेक्शन धारकों के बिल जमा किए गए।जिसमें बारह उपभोक्ताओं ने अपने बकाया बिल जमा कराकर कैम्प का लाभ लिया।
जबकि छह माह से अधिक समय से बिल बकाया होने पर विच्छेदित किए गए दस कनेक्शनों को टीम के सदस्यों द्वारा स्थायी रूप से विच्छेदित किया गया।इस दौरान गावँ में करीब चालीस कनेक्शन चेक किए गए।उपखंड अधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि आज टोड़ीपुरा गावँ में कैम्प लगाकर विद्युत उपभोक्ताओं के बिल जमा किए गए हैं और आगे भी अन्य गांवों में इसी तरह कैम्प लगाकर बिल जमा किए जाएंगे जिससे सरकार द्वारा मिले बसूली के लक्ष्य को हासिल किया जा सके और उपभोक्ताओं को निर्बाधित आपूर्ति मिल सके।

उपभोक्ता किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए समय पर अपने बिल जमा कराए और स्थायी विच्छेदन तथा भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की 138 ब की कार्यवाही से बचें।




