संवाददाता सुशील चन्द्रा
बाह: कस्बा बाह में वीकेंड लॉक डाउन की धज्जियाँ उड़ा रहे दर्जनों अवैध वाहनों पर कार्यवाही की।जिसमें बाह आगरा स्टेट हाइवे पर पुलिस ने दौड़ रहे अवैध डग्गेमार बसों और ईको की धर पकड़ कर एक लाख रुपये के ई चालान किए।

पुलिस की कार्यवाही से डग्गेमार बस और ईको संचालको और दलालों में हड़कंप मच गया।अवैध डग्गेमारों से बसूली करने वाले दलाल बस अड्डे से भाग गए। वहीं पुलिस ने सुबह से देर रात तक स्टेट हाइवे पर चैकिंग कर अवैध दौड़ रहे बसों और ईको पर कार्यवाही की।

विदित हो कि बाह आगरा स्टेट हाइवे उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले मार्गो में से एक है लेकिन कुछ समय से इस मार्ग पर डग्गेमारों का कब्जा हो गया है।इस पर दर्जनों अवैध बस और ईको फर्राटा भरती रहती हैं जो न केवल सरकार के राजस्व को चूना लगा रहीं हैं

अपितु लोगों की जान से भी खिलवाड़ कर रहीं हैं।रविवार को इन अवैध डग्गेमार बसों और ईको के खिलाफ उपनिरीक्षक आदित्य खोखर ने अभियान चलाकर ई चालान किये।ई चालान के दौरान देखने को मिला कि अधिकांश वाहन बिना परमिट,बिना टेक्स,फिटनस के स्टेट हाइवे पर अवैध रूप से डग्गेमारी कर रहे थे।

पुलिस की कार्यवाही से न केवल डग्गेमार संचालकों में वरन डग्गेमारों से अवैध बसूली करने वाले दलालों में भी हड़कंप मचा रहा।रविवार को पुलिस ने पाँच सौ रुपये के तीन कोविड चालान, 41 चालान लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे ठेल, ढकेल व दुकानदारों के जबकि 17 अवैध डग्गेमारों के एक लाख रुपये के ई चालान किए।