संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: जैतपुर कस्बा में एक परिवार को जमीन के मामले की शिकायत पुलिस से करना भारी पड़ गया। थाने में तैनात दबंग दरोगा ने खाकी की हनक दिखाते हुए मध्यप्रदेश पुलिस में तैनात युवक और उसके वृद्ध पिता के साथ बेरहमी से मारपीट कर धमकी दी। पीड़ित पुलिसकर्मी ने एस एस पी आगरा को प्रार्थना पत्र भेजकर जांच कर कार्रवाई एवं न्याय की गुहार लगाई है।

पीडित वृध्द राम प्रकाश शर्मा
आत्म प्रकाश शर्मा पुत्र राम प्रकाश शर्मा निवासी कस्बा जैतपुर कलां वर्तमान में मध्य प्रदेश सशस्त्र पुलिस 14 बीएन में कॉन्स्टेबल पद पर ग्वालियर में तैनात है। पुलिसकर्मी युवक ने एसएसपी आगरा सहित पुलिस के उच्चाधिकारियों को शिकायत पत्र भेज कर आरोप लगाया है ड्यूटी के दौरान तबियत बिगड़ने पर वह छुट्टी लेकर फिलहाल अपने घर पर जैतपुर आया है। उसके पिता का सौतेले चाचा मुन्नालाल निवासी हाल निवासी दिल्ली से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उसके सौतेले चाचा ने परिवार के साथ गाली गलौज की साथ ही थाने में तैनात दरोगा से रुपए देकर सांठगांठ कर परिवार के खिलाफ झूठी शिकायत कर दी जिस पर पुलिस उसके बुजुर्ग पिता राम प्रकाश शर्मा (79) को पकड़कर थाने ले गई। जब उसे मामले की जानकारी हुई तो वह थाने पहुंचा और पुलिस से मामले की जानकारी लेनी चाही जिस पर दबंग दरोगा ने खाकी का रौब दिखाते हुए सवाल जवाब करना शरू कर दिया साथ ही अपराधियों की तरह बर्ताव किया। जब उसने दरोगा को अपने पुलिस में होने के बारे में बताया तो दरोगा ने पीड़ित पुलिसकर्मी के सामने ही बुजुर्ग पिता से गाली गलौज करते हुए मारपीट शरू कर दी। पीड़ित ने पिता के वृध्द होने और अपने बीमार होने की बात कहते हुए छोड़ने की विनती की तो दरोगा जी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने पिता और उसके साथ जमकर लात घूंसों से मारपीट की। पिटाई से पुलिसकर्मी युवक व वृद्ध पिता चोटिल हो गया। उन्होंने दोनों के साथ अपराधियों की तरह व्यवहार कर गोली मारकर नौकरी से बर्खास्त कराने की धमकी देते रहे। दरोगा की पिटाई से बुजुर्ग पिता का दांत टूट गया चेहरे और हाथों में भी चोट आ गई। थानाध्यक्ष से शिकायत करने पर उन्होंने उसके बुजुर्ग पिता और सौतेले चाचा का शांति भंग में चालान कर दिया।

पीड़ित ने उच्च अधिकारियों को भेजे शिकायती पत्र अपने आप को तनावग्रस्त और भयभीत महसूस होने की बात कहते हुए इस पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही की गुहार लगाई है।