Agra News: चोरी के मामले में वांछित चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कोतवाली क्षेत्र के पुरा जसोल निवासी शिवरतन के घर के पीछे 11 जून की रात को चोरों ने नकब लगाकर घर में घुसकर अलमारी में रखे मंगलसूत्र, कुंडल, पायल, अंगूठी आदि सामान सहित 80 हजार रुपए नगदी चोरी करके ले गए थे। तो वही 28 जून की रात कस्बा बाह के खटीक टूला निवासी होशियार खां के घर के पीछे नकब लगाकर चोरों ने घर में घुसकर सोने की झुमकी, मंगलसूत्र ,अंगूठियां, चांदी की पायल, 50 हजार की नगदी सहित अन्य सामान चोरी करके चोर ले गए जिसकी भनक परिजनों को नहीं लग सकी थी।
सुबह घटना की जानकारी लोगों को होने पर पुलिस को मामले से अवगत कराया था जिस पर पुलिस ने दोनों घटनाओं का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने बीते 6 जुलाई को दोनों चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए बाह कस्बा के जुलाहपुरी के मनीष और इसराइल से कुछ माल बरामद कर कार्रवाई कर जेल भेजा दिया। वहीं गुरुवार को पुलिस ने चोरी की घटनाओं में वांछित तीसरे चोर अवधेश पुत्र रमेश निवासी जुलाहापुरी कस्बा बाह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।