बाह: थाना चित्राहाट क्षेत्र के पारना मोड़ के पास दिनदहाड़े जमीन की रंजिश को लेकर एक्स यू वी कार सवार बदमाशों ने स्विफ्ट कार सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गोली मार कर भाग रहे एक्स यू वी सवार तीन बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया तथा मृतक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

मृतक राहुल फ़ाइल फोटो
प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल करैया पुत्र जय प्रकाश करैया उम्र करीब 26 वर्ष निवासी कस्बा जैतपुर ने कुछ दिनों पूर्व चित्राहाट के गांव कमालपुरा के पास बाह इटावा मुख्य मार्ग पर करीब 12 बीघा जमीन रामप्रकाश जाटव के साथ खरीदी थी जिसे लेकर उसी गांव के कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। बताया गया है पिछले सप्ताह खरीदी गई जमीन की पैमाइश भी हुई थी और मामला शांत हो गया था। रविवार को सुबह युवक राहुल को दबंगों द्वारा जमीन पर कब्जा करने की सूचना मिली जिस पर वह अपनी स्विफ्ट कार से कमालपुरा जमीन को देखने गया था।

जहां दबंगों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। जमीनी विवाद को लेकर उक्त दबंगों से राहुल का विवाद हो गया।विवाद बढ़ने पर एकत्रित दबंगों ने अवैध हथियारों से फायरिंग राहुल को गोली मार दी। बदमाशों की चार राउंड फायरिंग में गोली राहुल के सीने सहित शरीर के अन्य अंगों में लग गई। जिस पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में ही युवक अपनी जान बचाने को अपनी स्विफ्ट कार से गाड़ी चला कर भागने लगा। दबंगों ने एक्स यू वी कार से पीछा करते हुए राहुल की कार को घेरने का प्रयास किया। करीब सौ मीटर की दूरी पर जाकर बाह इटावा मार्ग पर पारना मोड कमालपुरा के बीच युवक की स्विफ्ट कार में ही मौत हो गई।

जिससे अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे खाई में पलट गई। एक्स यू वी से पीछा करने वाले बदमाश बाह की तरफ भाग गए। ग्रामीणों ने बदमाशों के भागने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल घटना का संज्ञान लेकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। जिस पर सभी थानों की पुलिस अलर्ट हो गई। चित्राहाट, जैतपुर थाना पुलिस ने एक्स यू वी सवार बदमाशों का पीछा किया जहां आगे से बाह थाना पुलिस ने घेराबंदी की कस्बा बाह में तीनों थानों की पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर एक्स यू वी सवार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मृतक युवक के शव का पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

बताया गया है मृतक युवक राहुल अपने परिवार में इकलौता पुत्र था युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पाँच आरोपियों बच्चू सिंह पुत्र ज्ञान सिंह,शरद और प्रताप सिंह पुत्र बच्चू सिंह,बच्चू सिंह की पत्नी व एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जमीन को लेकर चल रही थी रंजिश :
एसपी पूर्वी आगरा बैंकट अशोक ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। एक पक्ष द्वारा रंजिशन युवक को गोली मार दी गई जिससे युवक की मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिली तत्काल 3 कार सवार बदमाशों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है। जमीनी रंजिश को लेकर दिनदहाड़े बदमाशों ने गोलीमार कर युवक की हत्या की है।