Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: हैड मुहर्रिर की बाइक आवारा गौवंश से टकरायी,हुए घायल

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत बटेश्वर के समीप मंगलवार की शाम पुलिसकर्मी की बाइक आवारा गौवंश से टकरा गयी जिससे पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बाह के हेड मुहर्रिर अशोक कुमार थाने के काम से बटेश्वर जा रहे थे।रास्ते मे बटेश्वर के समीप अचानक आया गौवंश बाइक से टकरा गया जिससे उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।उनके हाथ और पैर में फ्रेक्चर हो गया है।डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एसएन भेज दिया है।