Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: गांधी चबूतरे का किया जा रहा है सौंदर्यीकरण

Agra News: गांधी चबूतरे का किया जा रहा है सौंदर्यीकरण

बाह। कस्बा में जिला पंचायत की भूमि पर बने बरसों पुराने गांधी चबूतरे के दिन बहुरने जा रहे हैं। जिला पंचायत द्वारा चबूतरे का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। अपर मुख्य अधिकारी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि बरसों पुराने गांधी चबूतरे को जिला पंचायत अपनी निधि से लगभग छः लाख रुपये से सौंदर्यीकरण कराएगा। जहां चबूतरे के चारों तरफ ब्लैक मार्बल, गांधी जी की 3 फुट की प्रतिमा की स्थापना व प्रतिमा के ऊपर छतरी व चारों तरफ रेलिंग, सोलर लाइट, व आस पास पेड़,पौधे लगाकर चबूतरे का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। बुधवार को गांधी चबूतरे के सुंदरीकरण का कार्य कर रहे मजदूरों को कुछ स्थानीय लोगों ने काम करने से रोक दिया ।लोगों ने उपजिलाधिकारी से अवैध कब्जा करने की शिकायत की।मजदूरों ने भी जिला पंचायत के अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। शिकायत पर संज्ञान लेकर उप जिलाधिकारी ने मौके पर कर्मचारियों को भेजकर मामले की जांच कराई। जिला पंचायत अधिकारियों से फोन पर बात होने के बाद उपजिलाधिकारी अब्दुल बासित ने बताया कि जिला पंचायत ने गांधी चबूतरे के सौंदर्यीकरण के लिए छः लाख रुपए का बजट आवंटित किया है जिससे गांधी चबूतरे का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।अवैध कब्जा करने जैसी कोई बात नहीं है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स