Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: पूर्व विधायक व समाजवादी पार्टी नेता ने बाढ पीडितो में वितरित की खाद्य सामग्री

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: चंबल की बाढ से ग्रस्त गांवो मे राशन आदि खाद्य सामग्री वितरित करने के लिये समाजवादी पार्टी नेता पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा पहुँचे।वे रविवार को सबसे पहले उमरेठा पुरा पहुचे जहां उन्होंने बाढ पीडित करीब 150 परिवारो को खाद्य सामग्री के पैकेट बांटे। पूर्व विधायक द्वारा बांटी गयी खाद्य सामग्री के पैकेट मे दस किलो आटा,पांच किलो चावल,दो किलो दाल,चीनी साबुन बिस्किट थे।

 

 

जिसकेAgra News: पूर्व विधायक व समाजवादी पार्टी नेता ने बाढ पीडितो में वितरित की खाद्य सामग्रीबादविधायकबाहकागांवगुढा,गौहरा,रानीपुरा,भटपुरा मे खाद्य सामग्री लेकर पहुचे किन्तु इन गांवो को चलने वाला स्टीमर दो दिन से बंद होने के कारण खाद्य सामग्री इन गांवो तक नही पहुच सकी।तब उन्होंने गौहरा गांव के पूर्व प्रधान राकेश यादव को खाद्य सामग्री के करीब 350 पैकेट लोगो तक पहुचाने के लिये सौप दिए।पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि गुढा, गौहरा, रानीपुरा, भटपुरा मे समाजवादी पार्टी का वोट बैंक है इसलिये प्रशासन जानबूझकर सौतेला ब्यवहार कर रहा है दो दिन से स्टीमर बंद पडा है

 

Agra News: पूर्व विधायक व समाजवादी पार्टी नेता ने बाढ पीडितो में वितरित की खाद्य सामग्रीजिसके चलते लोग गावँ में ही कैद हैं। वर्तमान हालात मे वे लोग कितनी समस्याओं से जूझ रहे हैं।बीमार परेशान लोग परेशान होगे।इस दौरान उनके साथ,हरीश मिश्रा,सुरेन्द्र पाण्डेय,सुनील शर्मा,पप्पू उपाध्याय, बबलू उपाध्याय,श्रीभान गुर्जर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स