Agra News: बिजली की किल्लत में भी सड़कों पर दिन में जगमगा रही स्ट्रीट लाइटें

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: प्रदेश में बिजली की क्षमता का उत्पादन प्रभावित होने से बिजली का संकट गहरा गया है।सरकार उपभोक्ताओं के हित को ध्यान में रख दूसरे प्रदेशों से महंगे दामों पर बिजली खरीद कर मुहैया करा रही है। वही कस्बा बाह में विद्युत विभाग और नगर पालिका के अधिकारी इन सब से सरोकार नहीं रखते कस्बे में प्रतिदिन सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइटें दिनभर जगमगाती रहती हैं।इन्हें बंद करने की सुध न तो नगरपालिका के कर्मचारियों को रहती है और न ही विद्युत विभाग के किसी कर्मचारी को।
क्षेत्र में बिजली की अंधाधुंध कटौती से जहां एक ओर किसान और अन्य उपभोक्ता परेशान हैं वही दूसरी ओर विद्युत की आपूर्ति होने पर दिन भर जलने वाली स्ट्रीट लाइटो के चलते हजारों यूनिट बिजली की बर्बादी होती रहती है।पिछले दिनों कोयले के संकट के बीच उत्पादन प्रभावित होने पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने सभी सरकारी महकमों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए थे कि बिना आवश्यकता के फिजूल में ऑफिसों में लाइट और एसी न चलाए जाएं साथ ही सड़कों पर फिजूल में स्ट्रीट लाइटो को न जलाया जाय लेकिन ऊर्जा मंत्री के आदेशों को अधिकारियों द्वारा हवा हवाई कर दिया गया।
गुरुवार को कस्बा बाह में इटावा आगरा मार्ग पर सड़को पर दर्जनो की संख्या में लगीं स्ट्रीट लाइटे जगमगा रहीं थीं।जिसके चलते प्रतिदिन सैकड़ो यूनिट बर्बाद हो रही हैं।दूसरी ओर कस्बा में ब्लॉक परिसर में बने बिजली घर पर दोपहर में खंभे पर लगी स्ट्रीट लाइट रोशन हो रही थी।
बिजली की बढ़ती बर्बादी का खामियाजा आम उपभोक्ता को बढ़ती बिजली की दरों से चुकाना पड़ता है वही एसी ऑफिसों में बैठे आला अधिकारियों की लापरवाहियो पर कोई प्रभाव नही पड़ता।