Agra News: नेवर पेड़ उपभोक्ताओं के लिए विद्युत विभाग चला रहा विशेष योजना
न्यूनतम सौ रुपये जमा कर कनेक्शन रख सकते हैं सक्रिय

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़
बाह: उच्चाधिकारियों के आदेश पर उपखंड अधिकारी बाह के नेतृत्व में फरेरा गावँ में नेवर पैड उपभोक्ताओं के खिलाफ बिल जमा व संयोजन विछेदन का विशेष अभियान चलाया गया जिसमें ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने संयोजन लेने के बाद एक बार भी विद्युत बिल जमा नहीं कराया है को चिन्हित कर संयोजनो को विच्छेदित किया गया।
करीब 30 उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति विच्छेदित की गई। साथ ही जिन उपभोक्ताओं द्वारा मौके पर ही बिल जमा करा दिया गया उनके संयोजन जोड़ दिए गए। उपखंड अधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि यूपीपीएल द्वारा एक विशेष छूट योजना चलायी जा रही है जिसमे नेवर पैड उपभोक्ता न्यूनतम 100 रुपया जमा करके भी अपनी विद्युत आपूर्ति चालू रख सकता है।
नेवर पेड़ उपभोक्ता इस योजना का लाभ 31 जुलाई तक ही ले सकते हैं। योजना की समाप्ति के बाद नेवर पैड उपभोक्ताओं के खिलाफ विशेष विच्छेदन अभियान चलाकर विद्युत आपूर्ति विच्छेदित की जाएगी। असुविधा से बचने के लिए उन्होंने उपभोक्ताओं से समय से बिल जमा करने की अपील की है।