Breaking Newsआगराई-पेपरउतरप्रदेशदेश

Agra News: दो माह से वेतन नहीं मिलने पर विद्युत संविदा कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: जनपद आगरा के बाह सब डिवीजन के अंतर्गत आने वाले अठारह उपकेंद्रों के संविदा विद्युत कर्मियों ने दो माह से वेतन न मिलने पर अधिशासी अभियंता बाह को ज्ञापन देकर विद्युत कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।

Agra News: दो माह से वेतन नहीं मिलने पर विद्युत संविदा कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन

विद्युत संविदा कर्मियों का आरोप है कि उन्हें मार्च 2022 माह से वेतन नहीं दिया गया है जिससे उनका परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है। परिवार के भरण-पोषण के लिए उन्होंने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर अविलंब वेतन दिलाए जाने की मांग की है। संविदा कर्मियों के मुताबिक प्रबंध निदेशक के आदेशानुसार प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह की 7 तारीख को कर्मचारियों के खाते में वेतन आना अनिवार्य है जबकि पिछले 2 माह से उनके खाते में वेतन का नहीं किया गया है।

Agra News: दो माह से वेतन नहीं मिलने पर विद्युत संविदा कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन

जिसके चलते उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को बाह सब डिवीजन के 18 उपकेंद्रों के सैकड़ों कर्मचारियों ने एकत्रित होकर पुराने विद्युत उप केंद्र कार्यालय बाह पर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देते हुए अविलंब उनकी समस्या का निराकरण कराए जाने की मांग की है। दो दिन के अंदर समस्या का निराकरण न होने पर कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है जिसके लिए उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को ही जिम्मेदार ठहराया है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स