Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: वेतन की मांग को लेकर विद्युत संविदा कर्मियों ने अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़
बाह : विद्युत विभाग में कार्यरत संविदा विद्युत कर्मियों ने जुलाई माह से वेतन न मिलने पर अधीक्षण अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह वर्मा को ज्ञापन सौंप कर वेतन दिलाए जाने की मांग की है ताकि वे लोग भी अपने परिवार के साथ रक्षाबंधन के त्यौहार को मना सकें।
अधिशासी अभियंता को संबोधित ज्ञापन में संविदा विद्युत कर्मियों ने रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए त्योहार से पूर्व वेतन दिलाए जाने की मांग की है। चार माह से वेतन न मिलने के चलते संविदाकर्मियों का परिवार भुखमरी के कगार पर हैं।
ज्ञापन देने वालों में विनय कुमार, राजेश कुमार, मयंक भदोरिया,अनुराग शर्मा, दीपक त्रिपाठी, रामनिवास, जितेंद्र सिंह, मुकेश, रवि शंकर, अजय, संदीप आदि शामिल रहे।