Agra News: बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद के चुनाव कार्यालयों का हुआ उद्घाटन

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: चुनाव की बढ़ती सरगर्मी के बीच शनिवार को बाह विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद के चुनाव कार्यालय बाह,जैतपुर और पिनाहट तीनों ब्लॉकों का बहुजन समाज पार्टी के पूर्व एससी एसटी आयोग के चेयरमैन गोरेलाल जाटव ने फीता काट कर शुभारंभ किया है ।
कार्यालयों के शुभारंभ पर जुटी सर्व समाज की भीड़ से एस सी एस टी आयोग के पूर्व अध्यक्ष ने बाह विधान सभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद को भारी मतों से जिताने की अपील की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बहुजन समाज पार्टी के एससी एसटी आयोग के पूर्व चेयरमैन व मुख्य सेक्टर प्रभारी आगरा मण्डल गोरेलाल जाटव बाह बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद का केंद्रीय कार्यालय पिनाहट तिलक सिंह गार्डन का शुभारंभ करने पिनाहट पहुंचे जहां उन्होंने प्रत्याशी नितिन वर्मा के पिनाहट के केंद्रीय कार्यालय का फीता काट कर शुभारंभ किया ।
गोरेलाल जाटव ने कार्यकर्ताओ व युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि बाह विधान सभा में अगर राजतंत्र खत्म करना है तो नितिन वर्मा को भारी मतों से जिता कर विधानसभा भेजना होगा । बाह विधानसभा के सभी प्रत्याशियों में सबसे अधिक अगर किसी के पास वोट बैंक है तो वह नितिन वर्मा निषाद के पास है ।बड़ी संख्या में निषाद समाज व जाटव वोट बैंक नितिन वर्मा के पास है।सर्व समाज का वोट नितिन वर्मा को मिल रहा है। एससी एसटी आयोग के पूर्व चेयरमैन गोरलाल जाटव ने 10 फरवरी को हाथी वाले बटन को दबाकर नितिन वर्मा को भारी मतों से जिताने की अपील की ।
वहीं बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद ने कहा कि वे सर्व समाज के मान सम्मान की के लिए चुनाव मैदान में हैं।आप लोग अपना अमूल्य वोट हाथी पर देकर यहां से जिता कर विधानसभा भेजे।मै आपके हक ,मान- सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई बाह विधानसभा से लेकर राजधानी तक लड़ूंगा ।इसके बाद जैतपुर ब्लॉक में नदगवां मार्ग स्थित कार्यालय व बाह ब्लॉक के जरार स्थित कार्यालय का उद्घाटन किया गया।कार्यक्रम में सन्तोष आन्नद मुख्य सैक्टर प्रभारी आगरा मण्डल बसपा सुमित सैन सैक्टर प्रभारी आगरा मण्डल राजेंद्र सिंह निर्मल,रामनरेश जिलाध्यक्ष धीरज बघेल,बामसेफ जिला संयोजक ,जितेंद्र प्रताप सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।