Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News- मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता के साथ दशहरा महोत्सव का हुआ शुभारंभ

संवाददाता मुस्कान सिंह आजाद

आगरा राम दरबार, फूलों का संसार, राधा कृष्ण की लीलाएं..रंगों से जैसे सजीव ही कर दी थी हर आकृति। धरा को सुंदरता की पराकाष्ठा से सजाते हुए हर प्रतिभागी ने रंगोली में अपनी कल्पना शक्ति का गजब कमाल दर्शाया। कला और कल्पना का ये संगम हुआ दशहरा मेला स्वागत समिति, बाग मुजफ्फर खां आयोजित 42वें दशहरा महोत्सव-2024 के उपलक्ष्य में हुई रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता में।Agra News- Dussehra festival started with Mehndi and Rangoli competition

रविवार को बाग मुजफ्फर खां स्थित मुरारी लाल खत्री गर्ल्स इण्टर कॉलेज में प्रतियाेगिताएं सम्पन्न हुआ। मेंहदी एवं रंगोली प्रतियोगिता में लगभग 150 बालिकाओं ने सहभागिता की। अध्यक्ष राजीव कांत लवानिया ने बताया कि मेहंदी और रंगोली सदैव से ही शुभता और मंगल का प्रतीक रही हैं। दशहरा महोत्सव का शुभारंभ विगत कई वर्षाें से इन्हीं प्रतियोगिताओं के साथ हो रहा है। प्रतियोगिता के परिणाम 13 अक्टूबर को होने वाले सम्मान समारोह में घोषित किये जाएंगे। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार एवं समस्त प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार वितरण किया जायेगा।

Agra News- Dussehra festival started with Mehndi and Rangoli competition
महामंत्री विनय जैन ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारम्भ भगवान श्रीरामचन्द्र जी एवं माता सरस्वती के चित्र पर मुख्य अतिथि पूनम मिश्रा, प्रधानाचार्या, मुरारी लाल खत्री गर्ल्स इण्टर कॉलेज, पार्षद अर्चना लवानियां एवं सांस्कृतिक सचिव तरूणा अग्रवाल, डॉ. योगिता कुलश्रेष्ठ, स्वपना चतुर्वेदी द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। निर्णायक मण्डल में मीनू बंसल एवं पारूल पाल सिंह उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सांस्कृतिक सचिव दिनेश वर्मा, अखिल अग्रवाल, निखिल कुलश्रेष्ठ एवं आशीष लवानियां के सानिध्य में कार्यक्रम का संचालन हुआ। मुख्य संरक्षक हेमेन्द्र कुलश्रेष्ठ, संरक्षक पं. ओम शर्मा एवं ओम प्रकाश रौतेले, मेला संयोजक जुगल चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष रविन्द्र मोहन बंसल, सह संयोजक मुकुल कुलश्रेष्ठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, कपिल नागर, जसवन्त सिंह बघेल, मेला प्रभारी विनय शर्मा एड., स्वागताध्यक्ष रमन गुप्ता, उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा, विनोद गुप्ता, राकेश बघेल, संजय अग्रवाल, मंच संचालक मुकेश शर्मा, लेखाधिकारी प्रदीप सिंघल, मंत्री विशाल तौमर, मीडिया प्रभारी मोहित चतुर्वेदी, सह मीडिया प्रभारी संस्कार गुप्ता, राजू कुशवाह, सचिन सेठ, सौरभ गुप्ता, प्रमोद कुशवाह (खन्ना), सहमंत्री सुमित चतुर्वेदी, पिन्टू कुमार, लाला बघेल, सागर कुशवाह आदि प्रमुख रूप से व्यवस्था में उपस्थित रहे।Agra News- Dussehra festival started with Mehndi and Rangoli competition

फोटो, कैप्शन− बाग मुजफ्फर खां स्थित मुरारी लाल खत्री इंटर कॉलेज में दशहरा मेला स्वागत समिति द्वारा आयोजित मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स