Agra News: अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग में आधा दर्जन से अधिक पशुओ की झुलसकर मौत

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत बिजकौली गांव में दोपहर अज्ञात कारणों से किसान की झोपड़ी में आग लग गई । आग में आधा दर्जन पशुओं की झुलसकर मौत हो गयी। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक झोंपड़ी पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे किसान जय नारायण सिंह पुत्र राजवीर सिंह की घर के पास जानवरों के लिए बनी झोपड़ी में अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटों को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आग इतनी भयावह थी कि उसमें बंधे दर्जन भर से अधिक पशुओं को जब तक ग्रामीण बाहर निकाल पाते तब तक उसमें बँधे 5 भैंस व दो गायों की झुलसने से मौत हो गई वहीं कुछ पशुओं को पीड़ित ने ग्रामीणों की मदद से झुलसी हालत में बाहर निकाला। ग्रामीणों का आरोप है कि आग लगने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम व फायर ब्रिगेड को दी गई थी लेकिन सूचना मिलने के बाद भी फायर ब्रिगेड की दमकल घटनास्थल पर नहीं पहुंची जिससे आग पर काबू पाने में काफी समय लग गया। ग्रामीणों ने घरों से पानी लाकर बमुश्किल आग पर काबू पाया तब तक किसान के लाखों रुपये की कीमत के पशु झुलसकर मर चुके थे।
पीड़ित किसान ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है।