Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : डीएम और पुलिस कमिश्नर ने दीप प्रज्ज्वलित कर 300 कन्याओं का कराया पूजन

संवाददाता मुस्कान सिंह आजाद

आगरा। महालक्ष्मी मंदिर सिकंदरा आगरा के 40वें वार्षिकोत्सव पर मां भगवती का फूल बंगला, भंडारा, कन्या पूजन एवं छप्पन भोग, उत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। मां भगवती का फूल बंगला, भंडारा, कन्या पूजन एवं छप्पन भोग का भव्य समारोह हुआ।Agra News : डीएम और पुलिस कमिश्नर ने दीप प्रज्ज्वलित कर 300 कन्याओं का कराया पूजन

आगरा के जिलाधिकारी नवनीत सिहं चहल आईएएस और आगरा के पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह ने 300 कन्याओं को पूजन करते हुए महालक्ष्मी माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर में पूजा अर्चना भी की। आगरा के जिलाधिकारी नवनीत सिहं चहल आईएएस, राधाकृष्ण मिश्रा डी आई जी, डॉ. एमपीएस ग्रुप के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन ए के सिंह ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पूजन करते पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिन्दर सिंह, स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह, समाजसेवी राजेश खुराना आदि। साथ में निर्मल गिरि महाराज, शांतिदूत बंटी ग्रोवर।Agra News : डीएम और पुलिस कमिश्नर ने दीप प्रज्ज्वलित कर 300 कन्याओं का कराया पूजन

इस अवसर पर कैलाश मंदिर के मठ महंत सुभाष गिरी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति के मध्य आयोजन संयोजक महंत निर्मल गिरी महाराज ने श्रद्धालुओं को चुनरी ओढ़ कर सम्मानित किया। समाजसेवी राजेश खुराना, अरविंद महाराज, महंत योगेश पुरी, गोपी गुरु, महंत अजय राजौरिया, आलोक सिंह डिप्टी जेलर, विधायक विजय शिवहरे, अशोक कुलश्रेष्ठ, शांतिदूत बंटी ग्रोवर, आर.एस.एस. के विभाग प्रचारक आनंद, सह प्रचार प्रमुख कीर्ति कुमार, शिवेंद्र, मास्टर गुरनाम सिंह, मुनेंद्र जादौन, नवीन गौतम, सोनी त्रिपाठी, अभिषेक गिरी, सुभाष ढल, बबलू लोधी, शिवम गोस्वामी, सुनील गिरी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स