Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News मंडल रेल प्रबंधक श्री तेज प्रकाश अग्रवाल ने आगरा मंडल के अमृत स्टेशन होडल ,कोसीकलां ,भूतेश्वर रेलवे स्टेशनो का निरीक्षण किया

संवाददाता मुस्कान सिंह आजाद

आज दिनांक 11.04.2024 को उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा आगरा मंडल के अमृत स्टेशन होडल ,कोसीकलां ,भूतेश्वर रेलवे स्टेशनो का निरीक्षण किया, अमृत स्टेशन के रूप में चयनित होडल ,कोसीकलां ,भूतेश्वर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान श्री तेज प्रकाश अग्रवाल ने स्टेशनो पर चल रहे निर्माण कार्यो का बारीकी से निरीक्षण किया,भूतेश्वर स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया,प्लेटफार्म तथा प्रवेश द्वार का बारीकी से निरीक्षण किया एवं यात्री सुविधाओं का जायजा लिया ,उसके उपरांत अझई- छाता खंड के समपार फाटक संख्या -538 पर बन रहे आरओबी का निरीक्षण किया, कोसीकलां स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यो का बारीकी से निरीक्षण किया, कोसीकलां स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया,प्लेटफार्म तथा प्रवेश द्वार ,गुड्स शैड का बारीकी से निरीक्षण किया एवं यात्री सुविधाओं का जायजा लिया एवं इस विषय में अधिकारियों से मास्टर प्लान पर चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए l इसके उपरांत होडल स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यो का बारीकी से निरीक्षण किया, होडल स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया,प्लेटफार्म तथा प्रवेश द्वार ,गुड्स शैड का बारीकी से निरीक्षण किया एवं यात्री सुविधाओं का जायजा लिया एवं इस विषय में अधिकारियों से मास्टर प्लान पर चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए l

होडल ,कोसीकलां ,भूतेश्वर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण का उद्देश्य उक्त स्टेशन के “अमृत स्टेशन योजना” के तहत शामिल किये जाने के उपरान्त उच्चीकरण तथा उत्तरोत्तर विकास किया जा रहा है | ज्ञात है की आगरा मंडल में “अमृत स्टेशन योजना” के अंतर्गत 15 स्टेशनों का उच्चीकरण तथा विकास किया जाना है जिसमें होडल ,कोसीकलां , भूतेश्वर रेलवे स्टेशनो को भी सम्मिलित किया गया है lAgra News Divisional Railway Manager Shri Tej Prakash Agarwal inspected the Amrit Station Hodal, Kosikala, Bhuteshwar railway stations of Agra division

इस अवसर पर मुख्य परियोजना प्रबंधक गति शक्ति यूनिट श्री एम.पी सिंह, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजिनियर श्री योगेश मित्तल ,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री अमित आनंद , वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री के जी गोस्वामी, डिप्टी सी ई गति शक्ति यूनिट श्री होतम सिंह , डिप्टी सीएसटीई गति शक्ति यूनिट श्री सुबोध राजपूत , वरिष्ठ मंडल इंजिनियर-l श्री नितिन गर्ग एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स