Agra News: जमीन स्वामी से परेशान होकर नेटवर्क कंपनी ने मोबाइल टावर किया बंद

संवाददाता नरायन
जैतपुर: जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव खेड़ा राठौर में एक कंपनी के मोबाइल टावर को कंपनी ने जमीन स्वामी की हरकतों से तंग आकर बंद करने का फैसला लिया है। नेटवर्क टावर बंद होने से क्षेत्र के लोगों को भारी समस्या होने की संभावना जताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खेड़ा राठौर गांव में एक मोबाइल कंपनी का टावर कंपनी द्वारा बीहड़ी एवं क्षेत्रीय लोगों को बेहतर मोबाइल सुविधा एवं नेटवर्क उपलब्ध कराने के लिए लाखों रुपए खर्च करके लगाया गया था। बताया गया है कि कंपनी द्वारा लगाए गए टॉवर की जमीन का स्वामी अपना मालिकाना हक जताते हुए मनमानी तरीके से नेटवर्क टावर को चला रहा था। जिस कारण टावर काफी देर तक बंद रहने से लोगों को नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती थी साथ ही नेटवर्क कंपनी को टावर के बंद रहने से भारी नुकसान भी उठाना पड़ रहा था। टावर पर पहुंचने वाले डीजल को जमीन स्वामी आसानी से बेच लेता था। जिस कारण मोबाइल नेटवर्क कंपनी का भारी नुकसान हो रहा था मनमर्जी दादागिरी करते हुए जमीन मालिक अपनी मनमानी पर उतारू था। मोबाइल नेटवर्क कंपनी के अधिकारियों और इंजीनियरों ने कई बार जमीन मालिक से नुकसान न करने की गुहार लगाई थी मगर उसकी हरकतें बंद नहीं हुईं।
कंपनी के अधिकारियों ने कई बार पुलिस को भी इस संदर्भ में प्रार्थना पत्र दिए लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी। जमीन स्वामी की हरकतों से जमीन में लगे मोबाइल नेटवर्क के कारण आसपास के गांव और क्षेत्र में नेटवर्क नहीं मिल पा रहा था। जिस कारण कंपनी ने एक्शन लेते हुए और ग्राहकों की सुविधा को मुहैया कराने के लिए टावर को मंगलवार को पूर्ण रूप से बंद कर दिया है। वही कंपनी द्वारा नेटवर्क टावर को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है। साथ ही मोबाइल कंपनी के उच्चाधिकारियों के मुताबिक कंपनी ऐसे जमीन मालिकों को चिन्हित कर रही है। जिनके कारण लोगों को नेटवर्क उपलब्ध कराने में कंपनी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन जमीन मालिकों के यहां लगे मोबाइल टावरों को बंद करके जल्द ही अच्छे स्थानों पर स्थानांतरित किया जाएगा।