Agra News: पहली पत्नी के होते हुए पति रचा रहा था दूसरी शादी

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पहली पत्नी ने मंडप में पहुँच कर रुकवाई शादी
पिनाहट: शुक्रवार देर रात को थाना बसई अरेला क्षेत्र के पिनाहट अरनोटा रेलवे लाइन क्रॉसिंग के पास शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। बारात में आए बराती दावत का आनंद ले रहे थे और दूल्हा मंडप में बैठा हुआ था तभी दूल्हे की पहली पत्नी मंडप में आ पहुंची। पहली पत्नी को मंडप में देख दूल्हे के पैरों तले जमीन खिसक गई । पहली पत्नी ने मंडप में जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया।
हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ।पुलिस को देख बारातियों में हड़कंप मच गया।मौका पाकर दूल्हा बारात सहित कार्यक्रम स्थल से फरार हो गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम बाह के एक गांव निवासी युवक अपनी बारात लेकर थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव अरनोटा पहुंचा। जहां पर शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। इसकी भनक किसी तरह पहली पत्नी को लग गई। पहली पत्नी भी शादी के मंडप में आ धमकी और हंगामा करना शरू कर दिया ।सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ।पुलिस को देख दूल्हा बारात सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने फिलहाल शादी रुकवा दी है़। वही पीड़ित पहली पत्नी आरोपी पति के खिलाफ कार्यवाही की मांग पर अड़ी हुई है । वही इस मामले में क्षेत्राधिकारी पिनाहट दिनेश सिंह का कहना है़ कि महिला की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शादी रुकवा दी है़। महिला ने बताया कि उसने आर्य समाज और हिंदू रीति रिवाज से शादी की है। दूल्हा बारात सहित मौके से फरार है । मामले की जांच की जा रही है ।